हाजीपुर(HAJIPUR):बिहार के हाजीपुर पहुंचें जमुई सांसद चिराग पासवान ने कहा कि यदि तीन राज्यों में तथाकथित इंडिया एलियांज का या विपक्षी दलों के गठबंधन को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ तो उसकी वजह नीतीश कुमार है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के बयानों से ही हार का सामना करना पड़ा. वहीं नीतीश के बयानों पर सभी दलों ने खामोशी रखी और इन्होंने महिलाओं का अपमान किया. जिसकी सजा तीनों राज्यों की जनता ने हराकर दिया. बिहार विधानसभा में खड़े होकर जिस तरीके से अश्लील शब्दों का इस्तेमाल किया गया, उस पर जिस तरीके से तमाम गठबंधन दल के नेता खामोश रहते हैं, वही इनके नुकसान का कारण बना.
नीतीश कुमार ने जीतन राम मांझी का अपमान किया, लेकिन इंडिया एलियांज चुप रहा
अनुसूचित जाति से आनेवाले वरिष्ठ नेता जीतन राम माझी जी के लिए जिस तरीके से अशब्दों का इस्तेमाल बिहार की विधानसभा में ही किया गया. वो भी इनको ले डूबा. वहीं भारत के प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी ने हर सभा में इस बात का जिक्र किया, तो वहीं इस पर भी तमाम इंडिया अलाइंस के नेता खामोश रहे.जिस तरीके से सनातन धर्म को समाप्त करने की बात की जाती है, और तमाम नेता खामोश रह गए यही तमाम कारण इनकी हार का जिम्मेदार हैं.
हाजीपुर लोक सभा सीट पर चिराग पासवान ने तोड़ी चुप्पी
चिराग पासवान ने कहा कि हर राज्य में कांग्रेस के बड़े नेता बात कर रहे है कि जाति जनगणना करेंगे. बिहार में हम लोग जानते नहीं है, किस तरीके से जनगणना बंद कमरे में टेबल पर बैठकर रिपोर्ट तैयार कर दी गई, किस तरीके से धांधली हुई है, कितनी जातियों को इसमें छोड़ा गया है. उनके मुद्दे ही गलत थे.वहीं हाजीपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की बात पर चिराग पासवान ने कहा कि हाजीपुर लोक सभा सीट से जबतक नामांकन दाखिल नहीं कर देंगे तबतक अपलोग नहीं मानिएगा.

Recent Comments