पटना(PATNA):बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश सरकार बिहार की जनता के लिए राज्य का खजाना खोल दिया है, लगातार कई योजनाओं की स्वीकृति दी जा रही है.योजनाओं की शुरुआत की जा रही है.इस दौरान आज एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की शुरुआत की है जिसको लेकर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज एक ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण निर्णय लिया है.

सितंबर माह से आवेदन लिए जाएंगे 

 बिहार सरकार ने सीएम महिला रोजगार योजना की शुरुआत की है, जिसके तहत महिलाओं को रोजगार और आत्मनिर्भरता की दिशा में बड़ा अवसर मिलेगा.योजना के अंतर्गत सितंबर माह से आवेदन लिए जाएंगे और पहला किस्त 10 हजार रुपये सीधा लाभार्थियों के खाते में डाला जाएगा. यह सहायता राशि किस्तों में बढ़ते हुए 2 लाख रुपये तक दी जाएगी.

योजना का लाभ परिवार की एक महिला को दिया जाएगा

सम्राट चौधरी ने बताया कि इस योजना का लाभ परिवार की एक महिला को दिया जाएगा और इसका उद्देश्य बिहार की माताओं-बहनों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है. वर्तमान में 1 करोड़ 40 लाख से अधिक महिलाएं जीविका से जुड़ी हैं और अब इस योजना से उन्हें नए अवसर मिलेंगे.