पटना(PATNA): बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने प्रगति यात्रा के लिए आज 29 जनवरी को कटिहार के लिए रवाना हो गए हैं. यहां का दौरा करने के साथ-साथ सीएम कटिहार को करोड़ों रुपए का सौगात देने वाले हैं. सीएम नीतीश कुमार यहां नवनिर्मित पुस्तकालय व खेल मैदान के उद्घाटन के साथ-साथ कई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. साथ ही शहर चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लेंगे व समीक्षा बैठक कर अधिकारियों से विकास कार्यों की पूरी समीक्षा करेंगे और जनप्रतिनिधियों की समस्याओं का ऑन स्पॉट निपटारा भी करेंगे.

बता दें कि, सीएम नीतीश कुमार पंचायत सरकार भवन, रामपुर पहुंचकर विभिन्न विभागीय योजनाओं के स्टॉल का निरीक्षण कर रिमोट के माध्यम से कई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इसके अलावा राजेंद्र स्टेडियम में चल रहे स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के निर्माण कार्य का निरीक्षण करेंगे. इसके बाद सीएम शरीफगंज जाएंगे और यहां अल्पसंख्यक छात्रावास का भ्रमण कर कई योजनाओं के शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लेंगे.