पटना(PATNA): बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी प्रगति यात्रा के लिए बुधवार 4 फरवरी को मुंगेर रवाना हो गए हैं. यहां सीएम प्रस्तावित कार्यक्रमों में भाग लेंगे. साथ ही सीएम नीतीश कुमार लगभग 440 करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा मुख्यमंत्री जीविका पुस्तकालय पहुंचेंगे जहां लाभुकों के बीच चेक का वितरण करेंगे.
प्रगति यात्रा के तहत सीएम नीतीश मुंगेर शहर का दौरा करेंगे. यहां के विकास कार्यों की समीक्षा कर अधिकारियों को दिशा-निर्देश देंगे. सबसे पहले सीएम ऋषि कुंड पर्यटन स्थल का दौरा करेंगे. जिसके बाद अधिकारियों से फीडबैक लेंगे और उन्हें आवश्यक निर्देश देंगे. इसके बाद सीएम रानी तालाब का भी निरीक्षण करेंगे. निरीक्षण के बाद सीएम बड़ी समीक्षा बैठक में भाग लेंगे. जिसमें कई विभागों के सचिव के साथ-साथ मंत्री व अधिकारी मौजूद रहेंगे. इस दौरान अधिकारी मुख्यमंत्री को मुंगेर शहर में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी देंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनप्रतिनिधि से भी समीक्षा बैठक में उनकी समस्याओं को जानेंगे और उनके द्वारा उठाए गए समस्याओं का तत्काल ऑन स्पॉट निपटारा करेंगे.
Recent Comments