गोपालगंज(GOPALGANJ):गोपालगंज में बेखौफ शराब तस्करों ने पीछा कर रही उत्पाद विभाग की टीम पर हमला कर दिया. शराब तस्करों के इस हमले में एक होमगार्ड जवान की मौत हो गई है. घटना विशम्भरपुर थाना क्षेत्र के सिपाया इंजीनियरिंग कॉलेज के पास की है. मृतक होमगार्ड जवान की पहचान अभिषेक कुमार शर्मा के रूप में हुई है.जो कुचायकोट थाना क्षेत्र के बंगाल खाड़ निवासी बादशाह शर्मा के पुत्र थे.

एक होमगार्ड जवान की मौत

बताया जा रहा है कि आज सुबह के 4.30 बजे के आसपास यूपी से शराब की बड़ी खेप पहुंचने की गुप्त सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर उत्पाद टीम बलथरी चेक पोस्ट से छापेमारी के लिए निकली थी.शराब तस्करों का पीछा करते हुए उत्पाद टीम सिपाया पहुंची, जहां उनपर तस्करों ने हमला कर दिया. हमले के दौरान होमगार्ड जवान अभिषेक कुमार शर्मा को सिर में चोट लगी और अत्यधिक ब्लड गिरने के कारण मौके पर ही बेहोश हो गए.जबकि एक अन्य जवान को मामूली रूप से चोट आई. साथी जवानों ने खून से लथपथ घायल होमगार्ड जवान को ईलाज के लिए सदर अस्पताल लाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

पढे क्या है परिजनों का आरोप

परिवार वालों का कहना है कि शराब तस्करों ने साजिश के तहत हमला किया है. घटना की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए. वहीं, घटना की सूचना पर पहुंचे मद्य निषेध अधीक्षक अमृतेश कुमार ने कहा कि शराब तस्करों का पीछा करते समय हादसा हुआ जिसमें होमगार्ड जवान अभिषेक कुमार शर्मा की मौत हुई. फिलहाल पुलिस टीम पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. बता दे कि इसके पहले 30 सितंबर को गोपालगंज में कुचायकोट थाना क्षेत्र के एसएमडी जलालपुर कॉलेज के पास होमगार्ड जवान बसंत मांझी को शराब तस्करों ने गोली मार दी थी.