मुजफ्फरपुर(MUJAFFARPUR): मुजफ्फरपुर में देर रात्रि व्यवसाय के घर में भीषण डकैती हुई. जहां विरोध करने पर अपराधियों ने बुजुर्ग महिला को गोली मार दी गई. गोलीबारी की घटना पर स्थानीय लोगों ने खातिर कर दो अपराधी को दबोच लिया, और जमकर उसकी पिटाई की. उसे अधमरा होने तक मारा गया. घटना कटरा थाना क्षेत्र के बखरी गांव की है. मृतक महिला की पहचान दुखनी देवी के रूप में की गई है.उसके दो बेटे हैं जो नेपाल में व्यवसाय करते हैं.
पढ़ें पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक सोमवार की रात खाना खाकर सभी सो रहे थे, उसे बीच पहले अपराधियों ने बिजली कटवा दी.इसके बाद घर के अंदर प्रवेश कर गए. पूरे परिवार को हथियार के बल बंधक बना लिया. और लूटपाट करने लगे, उस दौरान अपराधियों ने गोली चला दी. गोलीबारी की घटना सुनते ही ग्रामीण जुटने लगे और अपराधी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.
पढ़ें मामले पर पुलिस ने क्या कहा
घटना की सूचना पर पुलिस पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है. क्राइम सीन पर बरेकैटिंग कर दी गई है. पूरे मामले पर डीएसपी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि सुबह ढाई तीन बजे के करीब अपराधी बाउंड्री के सहारे घर मे घुसे, तभी घर मे बंधे जानवर आवाज करने लगे. जानवरों की आवाज पर घरवालों की नींद खुल गयी और विरोध शुरु हो गया. विरोध होता देख अपराधियों ने गोली चला दी, जिससे घर की एक महिला की मौत हो गई है. घटनास्थल पर डॉग स्क्वायड की टीम पहुंचकर घटनास्थल से आधा किलोमीटर दूर एक मोटरसाइकिल बरामद की है, जिसे अपराधियों ने झाड़ी में छिपा रखा था.अपराधी सीतामढ़ी के हैं और इनके पास से पिस्टल,दो मैगजीन ,छह गोलियां और खोखा बरामद किया गया है.
Recent Comments