सहरसा(SAHARSA): बिहार के सहरसा जिले के कनरिया थाना क्षेत्र में देर शाम 60 वर्षीय किसान का सर कटा हुआ शव पुलिस ने बरामद किया. मृतक की पहचान जयनारायण यादव के रूप में हुई है जिसकी उम्र तकरीबन 70 वर्ष है और कनरिया थानां क्षेत्र के सुखसनी गांव का रहने वाला बताया जा रहा है.
पढ़ें क्या है पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार मृतक दोपहर मे घर से घास काटने के लिये गये थे.देर शाम तक घर वापस नही लौटे तो घर के लोगो के द्वारा खोजबीन किया गया इसी क्रम मे घर से कुछ दुरी पर उनका सर कटा हुआ शव मिला जिसके बाद इलाके मे सनसनी फ़ैल गयी.
पढ़ें परिजनो ने क्या कहा
घटना को लेकर मृतक के बेटा ने बताया कि वो घास काटने गए थे जिनका सिर काटकर हत्या कर दिया है,अभी तक उनका कटा हुआ सिर नहीं मिला है.उनके शरीर पर कोई कपड़ा नहीं था कौन हत्या क्या है ये अभी पता नहीं चला है.वही घटना स्थल पर मौजूद सिमरी बख्तियारपुर एसडीपीओ मुकेश ठाकुर ने बताया कि सुचना मिली है की एक व्यक्ति नारायण यादव पिता स्व. कमलेश्वरी यादव की हत्या कर दी गयी है उसी क्रम मे सुखासिनी गाँव घटना स्थल पर पहुँचे है घटना स्थल का मुयाना किये है पोस्टमार्टम के लिये शव को भेज रहे है.

Recent Comments