भागलपुर(BHAGALPUR): पति-पत्नी का रिश्ता काफी प्यार भरा होता है. भले इसमे मीठी सी नोंकझोंक होती है, लेकिन पति पत्नी एक दूसरे के लिए जान तक देने के लिए तैयार हो जाते हैं. वहीं साली और जीजा का रिश्ता भी कुछ कम नहीं होता है, जीजा और साली के बीच मजाकिया रिश्ता होता है, लेकिन हमारे समाज से ही कुछ ऐसी तस्वीर सामने आती है, जहां पति पत्नी और जीजा साली का रिश्ता भी शर्मसार हो जाता है. जहां पत्नी अपने पति की जान की दुश्मन बन जाती है.
11 दिसंबर 2022 का है मामला
बिहार के भागलपुर जिले के एक ऐसे ही मामले में कोर्ट ने पत्नी और उसके जीजा को अजीवन कारावास की सजा सुनाई है.जहां एक महिला ने अपने ही जीता के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी थी. पूरी घटना कहलगांव थाना क्षेत्र के एकचारी गांव की है. जहां 11 दिसंबर 2022 को पुतुल देवी ने अपने जीजा सोनेलाल मंडल के साथ मिलकर अपने पति शंभू मंडल की पीट पीटकर कर मार दिया था.
इस वजह से की गई थी हत्या
मिली जानकारी के मुताबिक सोनेलाल मंडल और पुतुल देवी में पिछले कई वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था और इसका विरोध पुतुल देवी के पति शंभू मंडल अक्सर किया करता था और इसको लेकर विवाद भी होते रहता था. जिसके बाद पुतुल देवी ने अपने पति की हत्या कर दी थी. आपको बताये कि पुतुल देवी चार बच्चों की मां है.
Recent Comments