बेगूसराय(BEGUSARAI): बेगूसराय में एक बार फिर खून का रिश्ता शर्मसार हुआ है. जहां मामूली विवाद को लेकर भतीजे ने अपने ही चाचा को गोली मार कर घायल कर दिया है. घायल अवस्था में चाचा को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.यह पूरा मामला लाखो थाना क्षेत्र के बजीतपुर गांव की है. घायल व्यक्ति की पहचान बाजितपुर के रहने वाले शिबू पासवान का पुत्र राम नंदन पासवान के रूप में की गई है.

भतीजे ने चाचा पर कर दी फायरिंग

इस घटना के संबंध में परिजनों ने बताया है कि घर पर मामूली विवाद को लेकर बहस शुरू हो गया. काफी देर तक मारपीट और गाली गलौज हो रहा था, तभी राम नंदन पासवान बीच बचाव करने के लिए आया. जिससे भतीजे ने आग बबूला होकर चाचा को गोली मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. गोली चलते ही मौके पर भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गयी. घायल अवस्था में चाचा राम नंदन पासवान को उस जगह से उठाकर इलाज के लिए  निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

फिलहाल इस घटना के बाद घटनास्थल पर लाखों थाने की पुलिस पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. वहीं इस संबंध में डॉ राहुल कुमार ने बताया है कि गोली पेट में लगी है. स्थिति चिंताजनक है, फिलहाल सर्जन के द्वारा इलाज जारी है.