पटना (PATNA) : ईडी की बड़ी कार्रवाई सामने आ रही है. जानकारी के अनुसार ईडी ने मगध विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की आय़ से अधिक संपत्ति मामले में पीएमएलए, 2002 के तहत 64.53 लाख रुपये की चल औऱ अचल संपत्ति को अस्थायी रूप से जब्त कर लिया है. अचल संपत्तियां डॉ राजेंद्र प्रसाद के परिवार के सदस्यों औऱ परिवार के स्वामित्व वाले ट्रस्ट के नाम पर पंजीकृत है औऱ धनघटा, जिला संत कबीर नगर उत्तर प्रदेश में स्थित है.
ED has provisionally attached immovable and movable properties worth Rs.64.53 Lakh under the PMLA, 2002 in connection with Disproportionate Assets (DA) case of Dr. Rajendra Prasad, former Vice Chancellor, Magadh University. The immovable properties are registered in the names of…
— ED (@dir_ed) December 6, 2023
जानिए क्या है पूरा मामला
बता दें कि 17 नवंबर 2021 को राजेंद्र प्रसाद के ठिकानों पर एक छापेमारी की गई थी. जहां उनके घर से करीब 3 करोड़ रुपये कैश के साथ 30 करोड़ से ज्यादा की अवैध संपत्ति का खुलासा किया गया था. तब से उनके उपर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मामला चल रहा है. इसी सिलसिले में लंबे समय से जांच एजेशियों की टीम उनकी तलाशी कर रही है. लेकिन लेकिन वह लंबे समय से फरार चल रहे है. हाल के दिनों में बिहार एसवीयू की टीम ने उत्तर प्रदेश में उनके ठिकानों पर दबिश भी दी थी. लेकिन वे वहां नहीं मिले थे. जिसके बाद से ही यूपी पुलिस के सहयोग से कई शहरों में तलाशने में लगी हुई है. बता दें कि उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में अग्रिम जमानत की मांग की थी. लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने जमानत देने से साफ तौर पर मना कर दिया था. जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें सरेंडर करने के लिए कहा था. इसके साथ ही एसवीयू ने कई बार उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया था. लेकिन बार-बार बुलाने के बाद भी वे पूछताछ के लिए उपस्थित नहीं हो रहे है. जिसके बाद आज ईडी ने उनकी चल अचल संपत्ति को जब्त कर लिया है.

Recent Comments