पटना (PATNA) : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राज्य सरकार ने नौकरी को लेकर बड़ा कदम उठाया है. लगातार चल रही नियुक्ति प्रक्रिया के तहत मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री संवाद कक्ष से अनुकंपा के आधार पर माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे. इस अवसर पर कुल 5,353 उम्मीदवारों को नई जिम्मेदारी सौंपी गई, जिनमें 4,835 विद्यालय लिपिक और 518 विद्यालय परिचारी शामिल हैं.

नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में उपमुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, जल संसाधन मंत्री और शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए लगातार काम कर रही है. ऐसे में अनुकंपा नियुक्ति से दिवंगत कर्मियों के परिवारों को राहत मिलेगी और विद्यालयों का प्रशासनिक ढांचा भी सुदृढ़ होगा.

नीतीश कुमार ने नियुक्त अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं देते हुए अपेक्षा जताई कि सभी ईमानदारी और निष्ठा से कार्य कर बिहार की शिक्षा प्रणाली को नई ऊंचाई देंगे.