भागलपुर (BHAGALPUR) : भागलपुर के खिरीबांध गांव में दो परिवारों के बीच मारपीट हो गई. मारपीट इस कदर बढ़ी कि दोनों परिवार एक दूसरे पर जमकर लाठी और डंडे चलाने लगे. आश्चर्य की बात तो यह है कि यह विवाद दो बच्चों के बीच शुरू हुआ था और फिर यह परिवार वालों तक पहुंच गया. दरअसल इन दोनों परिवारों के बच्चों के बीच में लड़ाई शुरू हुई बच्चे आपस में लड़ कर एक दूसरे की पिटाई कर दी. जब उनमें से एक बच्चा अपने परिवार में रोते-रोते गया तो परिवार वाले दूसरे बच्चे के माता-पिता के पास शिकायत करने पहुंचे. इस बीच दोनों परिवारों में विवाद हो गया और विवाद इस कदर बढ़ा कि बात मारपीट तक पहुंच गई अब इस पूरी घटना का वीडियो वहां मौजूद लोगों ने बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वही घटना को लेकर अभी तक दोनों में से किसी ने थाने में आवेदन नहीं दिया गया है.
दूसरे पर चला अंधाधुन लाठी
इस वीडियो में आप साफ तौर पर देख पाएंगे कि कैसे दो परिवार आपस में लड़ रहे हैं. सभी के पास डंडे है और एक दूसरे पर अंधाधुन लाठी चला रहे हैं . इसी बीच कई लोग बीच-बचाव करते भी दिखे मगर गुस्साए लोगों को संभालना मुश्किल था. कुछ देर तक तो ये चलता रहा फिर बड़ी मुश्किल से दोनों परिवारों के लोगों को शांत कराया गया. हालांकि इस मारपीट में कोई बड़ी घटना भी घट सकती थी. इस वीडियो को देखकर कई लोग इसका मजाक बना रहे हैं कि एक बच्चे के मामूली विवाद को लेकर दो परिवार एक दूसरे से लड़ पड़े. बच्चे तो नसमझ होते ही है मगर बड़ों की ऐसी करतूत शर्मनाक है.

Recent Comments