पटना(PATNA):बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही नेताओं के दल बदलने का सिलसिला शुरू है. एक दल को छोड़ कर कोई दूसरे दल जा रहा है तो कोई घर वापसी कर चुनाव में जीत के दावे कर रहा है. इसी कड़ी में पूर्व सांसद अरुण कुमार और उनके पुत्र ने JDU का दामन थाम लिया. दोनों नेताओं का स्वागत भव्य तरीके से ललन सिंह ने किया है.         

 JDU में दोनों नेताओं का स्वागत करने के बाद ललन सिंह ने कहा कि अरुण  हम लोगों के पुराने साथी हैं.  समता पार्टी के निर्माण के समय से साथ है.  कुछ कारणों से बीच में बिछड़ गए थे, लेकिन अब वापस से बिहार को मजबूत करने में वह JDU के साथ है. यह उनका पुराना घर है. सुबह का भुला शाम को घर की लौटता है. अब एक साथ बिहार के लिए सब कोई काम करेगा.     

ललन सिंह ने इस पर कहा कि  “समता पार्टी को बनाने और उसे सींचने में अरुण कुमार की अहम भूमिका रही है.  उनके पार्टी में आने से जेडीयू को न सिर्फ राजनीतिक मजबूती मिलेगी, बल्कि संगठनात्मक स्तर पर भी नई ऊर्जा मिलेगी.

चुनाव के समय अरुण कुमार की जेडीयू में वापसी से मगध और खासकर जहानाबाद इलाके में JDU को फायदा पहुंच सकता है. अरुण सिंह की राजनीति मगध में सक्रिय है. साथ ही इनकी जमीन काफी गहरी बताई जाती है. जिसका फायदा चुनाव में एनडीए गठबंधन को पहुंच सकता है.

इन नेताओं की रही उपस्थिति

पटना स्थित जेडीयू कार्यालय में हुए इस मिलन समारोह में जेडीयू के प्रमुख नेता मौजूद थे.  जिनमें केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, मंत्री विजय कुमार चौधरी, मंत्री अशोक चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, पूर्व सांसद चंदेश्वर चंद्रवंशी, और कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा प्रमुख रूप से शामिल रहे.