पटना(PATNA): मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को अणे मार्ग स्थित अपने आवास से सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि का भुगतान एक क्लिक में जारी किया. इस दौरान 1 करोड़ 12 लाख से अधिक लाभार्थियों के खातों में कुल 1247 करोड़ 34 लाख डीबीटी (Direct Benefit Transfer) के माध्यम से भेजे गए.प्रत्येक लाभुक को 1100 की पेंशन मिली, जो बढ़ी हुई राशि की दूसरी किस्त है.

नीतीश कुमार ने एक क्लिक में भेजे 1247 करोड़

इस योजना के तहत विधवा महिलाओं, बुज़ुर्गों और दिव्यांगजन को पहले 400 प्रतिमाह पेंशन मिलती थी, जिसे जून 2024 में बढ़ाकर 1100 कर दिया गया. मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति इस योजना से वंचित न रहे.

शामिल प्रमुख योजनाएं

मुख्यमंत्री वृद्धाजन पेंशन योजना, लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना,बिहार विकलांग पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना,इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विकलांग पेंशन ,राज्यभर के प्रखंड, पंचायत, नगर निकाय और आंगनबाड़ी केंद्रों पर विशेष आयोजन हुए.लाभुकों ने लाइव वेबकास्टिंग के जरिए सीएम का संबोधन सुना.राजनीतिक विश्लेषकों के मुताबिक, विधानसभा चुनाव से पहले यह कदम सरकार को सीधे जनता के करीब ले जाने वाला मास्टरस्ट्रोक साबित हो सकता है.