बेगूसराय (BEGUSARAI): बिहार में अपराधियों के निशाने पर अब जमीन कारोबारी है. आए दिन अपराधी लगातार जमीन कारोबारियों की हत्या कर रहे है. इसी बीच बेगूसराय में भी अपराधियों ने जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी है. जिससे घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस शव को कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है. वहीं पूरे मामले की जांच की जा रही है.
आपराधियों ने आशुतोष पर ताबड़तोड़ चलाई गोली
बता दें कि यह घटना बेगूसराय के एफसीआई थाना क्षेत्र के जीरोमाइल की है. जहां जमीन कारोबारी आशुतोष कुमार की गोली मार कर हत्या कर दी गई है. मिली जानकारी के अनुसार आशुतोष कुमार को बीती रात मिलने के लिए किसी ने जीरोमाइल बुलाया था. जैसे ही आशुतोष जीरोमाइल पहुंचे पहले ही घात लगाए अपराधियों ने उन पार ताबड़तोड़ फायरिग कर दी. जिससे घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई. जिसके बाद वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई.
जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है. साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गई है. वहीं पुलिस ने आशुतोष के परिजनों को भी इसकी जानकारी दे दी है. बता दें कि आशुतोष का पूरा परिवार पटना में रहता है. आशुतोष की हत्या की जानकारी मिलते ही परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.

Recent Comments