पटना(PATNA): पटना के गांधी मैदान में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों के तहत परेड का फाइनल रिहर्सल किया गया. इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चाक-चौबंद है. रिहर्सल में विभिन्न सुरक्षा बलों की 19 टुकड़ियों ने भाग लिया. गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान सुबह 9 बजे ध्वजारोहण करेंगे.
समारोह के दौरान गांधी मैदान और उसके आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. करीब 500 पुलिस बल तैनात रहेंगे. साथ ही 20 मजिस्ट्रेट भी निगरानी करेंगे. आपातकालीन स्थितियों के लिए चार एम्बुलेंस, प्रत्येक में एक डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ के साथ मैदान के चारों ओर मौजूद रहेंगे. इसके अतिरिक्त, पीएमसीएच को भी अलर्ट पर रखा गया है.
गणतंत्र दिवस समारोह के सफल आयोजन के लिए सभी तैयारियां अंतिम चरण में हैं और प्रशासन यह सुनिश्चित कर रहा है कि कार्यक्रम के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा न हो.
Recent Comments