मोतिहारी (MOTIHARI) : मोतिहारी में पूर्व बाहुबली सांसद शहाबुद्दीन की बेटी के ससुराल में फायरिंग का मामले सामने आया था. यह घटना मोतिहारी शहर के ज्ञानबाबू चौक स्थित रानी कोठी हा है. यह मामला जमीनी विवाद का बताया जा रहा है.जिसे लेकर मारपीट सहित गोलीबारी की गई.  वहीं नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया गया. जिसके बाद पुलिस अब इसके जांच  में जुट गई है. घटना स्थल से तीन गाड़िया समेत कई गई फायरिंग में पुलिस ने खोखा बरामद किया है. वहीं पुलिस की माने तो डॉन के बेटे ओसामा समेत कई लोगों को इस घटना का अभियुक्त माना गया है.

दोनो पक्षों के तरफ से प्राथमिकी दर्ज

इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि काफी समय से दो पट्टीदारों के बीच जमीनी विवाद चल रहा था. जिसे लेकर एक पक्ष सिवान के पूर्व सांसद सहाबुद्दीन के बेटी का ससुराल का है तो दूसरा पक्ष पूर्व सांसद सहाबुद्दीन के बेटी के परिवारवालों का है. दूसरे पट्टीदारी के लोगों का आरोप हैं कि सीवान से शहाबुद्दीन के गुंडों ने आकर मारपीट, तोड़ फोड़ और फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल से पुलिस ने गोली के दो खोखा को बरामद किया है. घटना को लेकर दोनो पक्षों के तरफ से प्राथमिकी दर्ज करायी गई है. एक पक्ष के सैयद फरहान अहमद द्वारा दिए गए आवेदन में सिवान के पूर्व सांसद मरहूम शहाबुद्दीन के पुत्र ओसामा समेत छह नामजद के अलावा कई अज्ञात लोगों को आरोपित किया गया है.

इस घटना में कई लोग घायल

वहीं बताया जाता है कि रानीकोठी के एक ही परिसर में दो भाई इफ्तिखार अहमद और इम्तेयाज अहमद अलग अलग रहते हैं. दोनों भाईयों के बीच जमीनी विवाद चला आ रहा है. इम्तेयाज अहमद के पुत्र फरहान के पास हीं मार्केट निर्माण का कार्य करा रहे थे. उसी दौरान 25 से 30 गाड़ियों में पहुंचे लोगों ने काम रोकने के लिए कहा. जिसके बाद इम्तेयाज अहमद के पुत्र फरहान ने उनलोगों को जमीन का कागजात दिखाया. फिर भी वे लोग मानने को तैयार नहीं हुए और मारपीट शुरु कर दी. इस दौरान कई गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए गए. बैठका के दरवाजा,फर्निचर और अन्य सामानों को तोड़ फोड़ दिया. इस घटना में मेरे मैनेजर गोपी राय समेत कई लोग जख्मी हो गए हैं.

एक व्यक्ति गिरफ्तार

इस मामले को लेकर सदर डीएसपी राज ने बताया कि नगर थाना क्षेत्र स्थित रानी कोठी में दो सहोदर भाईयों के बीच जमीनी विवाद को लेकर मारपीट की सूचना मिली थी. छोटे भाई ने बताया कि बड़े भाई के सीवान के संबंधी के यहां से कुछ लोग आए थे और जमीन के नापी के समय विवाद हो गया. इस दौरान मारपीट और तोड़फोड़ शुरू हो गई. दोनो पक्षों के तरफ से मिले आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. वही मौका से औरंगजेब नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस आगे की कार्यवाई में जुटी है है.