पटना (PATNA): नेपाल में लगातार हो रही बारिश से उत्तर बिहार में बाढ़ का खतरा बना हुआ है. सोमवार की सुबह नेपाल में कोसी डैम के 56 गेट खोले गए. जिससे 34 सालों बाद सबसे ज्यादा 4 लाख 52 हजार 710 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया गया. इससे सुपौल के 120 गांवों में बाढ़ जैसे हालात बन गए है. वहीं मधुबनी और बगहा में हालात बिगड़ गए है. 

बिहार में बढ़ा बाढ़ का खतरा

बाढ़ के खतरे को देखते हुए प्रशासन लगातार नजर स्थिति पर बनाए हुए हैं.  प्रशासन ने पूरे उत्तर बिहार के लिए टॉल फ्री नंबर 1800-3456-145 जारी किया है. इसके साथ ही राज्य में बन रहे बाढ़ के हालात को लेकर जल संसाधन मंत्री संजय झा ने अलर्ट जारी किया है. और मौके पर इंजीनियर्स और जल संसाधन विभाग के साथ प्रशासन की टीम को मुस्तैद रहने का  निर्देश दिया है.

जिला प्रशासन और विभाग के अधिकारी मौके पर मौजूद 

इधर, बगहा में वाल्मीकि नगर बराज के भी 36 गेट खोले गए हैं. जिसके बाद आसपास के इलाकों में अलर्ट जारी किया गया है. मधुबनी में भी कोसी नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. कोसी का पानी आसपास के इलाकों में घुसना शुरू हो चुका है. जिसको लेकर संजय झा ने कहा कि अभी हालात काबू में  हैं, अभी 2008 वाली परिस्थिति नहीं बनी है. सरकार की नजर बाढ़ प्रभावित इलाकों पर पूरी तरह से बनी हुई है.