पटना(PATNA): राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आई है.  पूर्व एमएलसी हुलास पांडेय के बेटे ने सुसाइड कर लिया है. मिली जानकारी के मुताबिक हुलास पांडेय के बेटे ने लाइसेंसी पिस्टल से खुद को सिर में गोली मार ली. आनन-फानन में परिजन उसे पारस अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की उम्र 14 से 15 साल बताई जा रही है. मामला पटना के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र का है. हालांकि हुलास पांडेय के बेटे ने खुदकुशी क्यों की इसकी वजह सामने नहीं आई है.  

मामले की जांच कर रही पुलिस 

हुलास पांडे बक्सर से पूर्व एमएलसी रह चुके हैं. इस घटना के बाद परिवार वालों का रो रोकर बुरा हाल है. घर में मातम पसरा है. किसी को समझ नहीं आ रहा कि आखिर बच्चे को क्या परेशानी थी जिसकी वजह से उसने ये कदम उठाया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.