मुजफ्फरपुर(MUJAFFARPUR): मुजफ्फरपुर में एक बार फिर अपराधियों का तांडव देखने को मिला है,जहां देर शाम शहरी क्षेत्र के ख़बडा में स्थित एक फ्लिपकार्ट के कार्यालय में आधा दर्जन से ज्यादा हथियारबंद अपराधियों ने घुसकर लूटपाट के दौरान गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया. जिसमें एक डिलीवरी बॉय की भी मौत हो गई है. वहीं अपराधी करीब 5 लाख कैश लूट कर फरार हो गये.इस घटना को अंजाम देने के लिए अपराधी जैसे ही फ्लिपकार्ट कार्यालय में घुसे फ्लिपकार्ट ऑफिस का सायरन बजने लगा तो अपराधी भागने लगे और भगाने के दौरान अपराधी का एक बाइक भी वहीं पर छूट गया. अपराधियों के भागते हुए का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.
9 की संख्या में आये थे अपराधी
घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी सुशील कुमार, सिटी एसपी विश्वजीत दयाल और एसडीपीओ टाउन विनीता सिन्हा के साथ कई थानों की पुलीस मौके पर पहुंची. फिर घटना की जांच पड़ताल की.फायरिंग में जिस डिलीवरी बॉय की मृत्यु हुई है उसकी पहचान जिले के मनियारी थाना क्षेत्र के सिलौत निवासी प्रकाश कुमार के रूप में हुई है. आपको बताये कि पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के खबरा रोड स्थित फ्लिपकार्ट कार्यालय का है. जहां देर शाम पांच बाइक से 9 की संख्या में आए हथियार से लैस अपराधियों ने फ्लिपकार्ट के ऑफिस में घुस कर सबसे पहले कैश काउंटर को अपने कब्जे में ले लिया और 4 लाख 93 हजार कैश लुट की घटना को अंजाम दिया.
अपराधियों ने डिलीवरी बॉय को मार दी गोली
वहीं लूटपाट के दौरान फ्लिपकार्ट कार्यालय में लगे कार्यालय का सायरन बजने लगा तो अपराधियो ने एक डिलीवरी बॉय को गोली मार दिया. उसके बाद सभी अपराधी भाग गए. मामले को लेकर फ्लिपकार्ट का डिलीवरी बॉय राजीव कुमार राय ने बताया कि वह कैश काउंटर पर कैश जमा कर रहा था तभी अपराधी वहां पहुंचे और कैश काउंटर पर लुट पाट करते हुए उसका भी मोबाईल और कैश लूट लिया.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
पूरे मामले पर एसएसपी शुशील कुमार ने बताया की फ्लिपकार्ट कार्यालय में 9 की संख्या में हथियार के साथ अपराधी घुसे है और कैश काउंटर से 4 लाख 93 हजार कैश लुट लिया है और एक डिलीवरी बॉय को गोली मार दिया है.घटना की जांच पड़ताल किया जा रहा है और साथ ही सीसी टीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और अपराधियो की पहचान की जा रही है. एसएसपी ने कहा जल्द ही अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
Recent Comments