गया(GAYA):गया में एनआईए की टीम ने राजू जाट घर पहुंची है. राजू जाट गया के पूर्व जिला परिषद सदस्य के पति हैं, वे महागठबंधन से जुड़े नेता भी बताए जाते हैं.यह छापेमारी गया जिले के कई स्थानों पर चल रही है. जानकारी के अनुसार दिल्ली से पहुंची एनआईए की टीम ने गया के कोच और डेल्हा थाना के इलाके में छापेमारी की.
राजू जाट के घर पर एनआईए ने सबसे पहले दबिश दी
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गया के कुछ इलाकों में दिल्ली से पहुंची एनआईए की टीम छापेमारी कर रही है. राजू जाट के घर पर एनआईए ने सबसे पहले दबिश दी. इसके बाद डेल्हा थाना अंतर्गत गौतम बुद्ध कॉलोनी में रहे आवास पर भी छापेमारी हुई. वहीं एनआईए की छापेमारी की वजह अब तक स्पष्ट नहीं हो पायी है. अधिकारी भी कुछ बताने से बच रहे हैं. इस छापेमारी को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.
गया के पुलिस अधिकारियों के द्वारा कुछ नहीं बताया जा रहा है
वहीं बताया जा रहा है, कि एनआईए की टीम ने छापेमारी के दौरान कुछ बरामद किया है, लेकिन वो क्या है, इसका अभी तक खुलासा नहीं हो सका है. जानकारी के अनुसार राजू जाट कोच संख्या एक के जिला परिषद सदस्य के पति हैं और उनके आवास पर छापेमारी की जा रही है. इजानकारी हो कि कोच थाना का इलाका संवेदनशील इलाको में से आता है.

Recent Comments