गिरिडीह (GIRIDIH) : नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे सर्च अभियान के दौरान गिरिडीह पुलिस और सीआरपीएफ की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. गुप्त सूचना के आधार पर सीआरपीएफ और गिरिडीह पुलिस द्वारा चलाए गए संयुक्त अभियान के दौरान पुलिस ने नक्सल प्रभावित खुखरा थाना क्षेत्र के जोकानाला के पास एक नक्सली बंकर बरामद किया. यहां से पुलिस ने नक्सलियों द्वारा जंगल में जमीन के नीचे छिपाकर रखे गए 14 हथियार बरामद करने में सफलता पाई है. बरामद हथियारों में 303 बोर की राइफल, एसएलआर, बारूद, बारूद, भारी मात्रा में जिंदा गोली, कोडेक्स वायर समेत अन्य हथियार शामिल हैं.
भारी संख्या में हथियार बरामद होने के बाद गिरिडीह पुलिस और सीआरपीएफ पारसनाथ पहाड़ की तराई के नक्सल प्रभावित इलाके में नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रही है. मिली जानकारी के अनुसार गिरिडीह एसपी डॉ विमल कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि खुखरा थाना क्षेत्र के जोकानाला के पास नक्सलियों द्वारा भारी संख्या में हथियार छिपाकर रखे गए हैं.
सूचना के बाद एसपी डॉ बिमल कुमार द्वारा एक टीम का गठन किया गया जिसमें सीआरपीएफ और गिरिडीह पुलिस के अधिकारी और जवान शामिल थे. सभी हथियारों को टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर बरामद किया है. इस संबंध में गिरिडीह एसपी डॉ बिमल कुमार ने बताया कि गिरिडीह पुलिस और सीआरपीएफ लगातार नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रही है. इस दौरान पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. बताया गया कि नक्सलियों के खिलाफ चलाए गए सर्च अभियान के दौरान पुलिस ने एसएलआर बंदूक, 12 बोर बंदूक का 1 पीस, सिंगल शॉट गन- 14 पीस, 7.62 एमएम की 38 पीस गोली, 9 एमएम की 10 पीस गोली, 5 बंडल कॉर्डेक्स वायर, भारी मात्रा में बारूद के साथ ही नक्सलियों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले दैनिक उपयोग के सामान बरामद किए हैं.
रिपोर्ट-दिनेश कुमार रजक
Recent Comments