जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : जमशेदपुर के सोनारी थाना क्षेत्र के कागलनगर में एक नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. युवती का नाम रीता महतो है. परिजनों ने बताया कि सोनारी कागल नगर निवासी रीता महतो और चंदन महतो तीन साल से प्रेम संबंध में थे. परिजनों की सहमति से दोनों की 29 अप्रैल को शादी हुई थी. शादी के बाद दोनों हनीमून के लिए दार्जिलिंग गए थे. वहां से लौटने के बाद रीता अपने मायके चली गई. पारिवारिक रीति-रिवाज के अनुसार 12 मई को वह अपने ससुराल गई. जहां उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

रीता के भाई शंभू महतो ने बताया कि उसकी बहन को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था. उससे बाइक की मांग की जा रही थी. हम लोगों ने बाइक बुक कर ली थी. इसी बीच उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, जबकि मृतका के पति चंदन महतो ने दहेज प्रताड़ना से जुड़े आरोप को पूरी तरह से खारिज किया. उसने बताया कि शादी के बाद जब वह हनीमून के लिए दार्जिलिंग गया था, तब उसने अपनी पत्नी की दोस्तों के साथ पार्टी करते हुए तस्वीर देखी थी. इस बारे में जब उससे पूछताछ की गई तो वह नाराज हो गई और वहां से लौटने के बाद अपने मायके चली गई. वह 12 तारीख को अपने मायके से यहां आई थी. घटना के वक्त वह ड्यूटी पर था. फिलहाल पुलिस ने दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कर लिया है और पूरे मामले की जांच कर रही है.

रिपोर्ट-रंजीत ओझा