गोड्डा(GODDA):कुड़मी समाज द्वारा कुड़मी को ST दर्जा में शामिल करने को लेकर जहां झारखंड में रेल रोको आंदोलन की घोषना की गई थी.इसके तहत गोड्डा हंसडीहा रेल मार्ग पर भी हजारों की संख्या में कुड़मी समाज के लोगों ने रेल पटरी पर आकर चक्का जाम कर दिया.

पढ़े क्या है इनकी मांग

कुर्मी समाज के लोगों की मांग है कि उन्हें ST वर्ग में शामिल किया जाए क्योंकि उनके पूर्वज शुरू से ही ST रहे है.लेकिन अब तक झारखंड सरकार की ओर से इस कैटेगरी में शामिल नहीं किया जा रहा है जिसकी वह मांग कर रहे है.रेलवे पटरी पर प्रदर्शन कर रहे हैं लोगों का कहना है कि जब तक सरकार उनकी मांग नहीं मानती है तब तक इनका आंदोलन चलता रहेगा.

विरोध प्रदर्शन की वजह से रुकी रही ट्रेन

वही आज इस प्रदर्शन की वजह से यात्रियों को भी काफी ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ेगा क्योंकि इसकी वजह से कई ट्रेनें यहां वहां रुकी रही.साथ ही गोड्डा से गोमतीनगर जाने वाली ट्रेन भी नियत समय दो बजकर 20 मिनट के बाद तक गोड्डा स्टेशन पर खड़ी रही.

रिपोर्ट-अजीत