पटना(PATNA): जदयू विधायक गोपाल मंडल मंगलवार को अपने समर्थकों के साथ मुख्यमंत्री आवास (सीएम हाउस) पहुंचे, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें अंदर जाने से रोक दिया.इस दौरान मंडल ने मीडिया से बातचीत करते हुए गंभीर आरोप लगाए.गोपाल मंडल ने दावा किया कि उनके विधानसभा टिकट को काटने की एक साजिश चल रही है.उन्होंने कहा, सीएम हाउस में कुछ लोग बैठे है जो मुझे बेटिकट करवाना चाहते है. मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर अपनी बात साफ तौर पर रखूंगा.

आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज

गोपाल मंडल का यह कदम ऐसे समय में सामने आया है, जब बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है. पार्टी में टिकट वितरण को लेकर अंदरूनी खींचतान की अटकलें पहले से ही लगाई जा रही थी.हालांकि, जदयू की ओर से इस पूरे मामले पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया अब तक नहीं आई है.अब यह देखना दिलचस्प होगा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गोपाल मंडल से मुलाकात करते है या नहीं, और अगर करते है तो पार्टी के भीतर की राजनीति क्या मोड़ लेती है.