पटना(PATNA): देश आज अपना 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. आज पूरा देश गणतंत्र दिवस के जश्न में डूबा हुआ है. बिहार की राजधानी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में भी इस खास मौके पर भव्य आयोजन किया गया. गांधी मैदान में बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान झंडोत्तोलन किया. राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान गांधी मैदान पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने उनका स्वागत किया. राज्यपाल ने खुली जीप में परेड का निरीक्षण किया, जिसमें राज्य के गौरवशाली परंपरा और सैन्य ताकत का भी प्रदर्शन हुआ.

पढ़ें राज्यपाल ने विकास पर क्या कहा

झंडोतोलन के बाद बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद ख़ान ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार राज्य में कानून का राज है.राज्य सरकार द्वारा विधि व्यवस्था को सही रखना हम सब की पहली प्राथमिकता है. ऐसे में पुलिस बल की संख्या में बढ़ोतरी की गई है.  साथ ही पुलिस के लिए वाहन और कई थाने बढ़ाये गए है.इमरजेंसी सेवा डायल संचालित की जा रही है. इसकी अच्छे परिणाम देखने को मिल रहे है.राज्यपाल ने कहा की मंदिरों के चारदीवारी का भी निर्माण  भी कराया जा रहा है.हर तरफ सड़क मार्ग का निर्माण भी तेजी से कराया जा रहा है जिसके चलते अब पटना 6 घंटे में पहुंचने का लक्ष्य भी पूरा किया जा रहा है. अन्य जिलो में भी मेडिकल कॉलेज का निर्माण किया जा रहा है.

सरकार द्वारा महिला सशक्तीकरण पर  जोर दिया गया है-महामहिम

महाममहिम ने कहा कि सरकार द्वारा महिला सशक्तीकरण पर  जोर दिया गया है. इसके साथ ही रोजगार देने का काम लगातार जारी है.सरकार के 7 निश्चय के तहत हर जगह पानी पहुंचाने का काम जारी है.ग्रामीण छेत्रों में सोलर लाइट लगाने का काम लगातार चल रहा है.युवाओं को रोजगार के ज़्यादा अवसर मिलेंगे.सरकार द्वारा प्रगति यात्रा जे माध्यम से ग्रामीण इलाकों का भी निरीक्षण किया गया है.नई योजनाओ की भी स्वीकृति भी दी गई है. सरकार पूरी निष्ठा और लगन के साथ कम कर रही है.राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां ने कहा कि हम सबो की यही कोशिश रहेगी की हमारा बिहार राज्य आगे बढ़ता रहे.