पटना(PATNA):राजधानी पटना में तेज़ रफ्तार का कहर एक बार फिर देखने को मिला. जहां गुरीचक थाना क्षेत्र में शनिवार की रात दो बाइकों की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई. इस हादसे में दोनों बाइकों पर सवार चारों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई.

दो बाइकों की टक्कर में चार युवकों की मौत

जानकारी के अनुसार, दोनों बाइकों पर दो-दो युवक सवार थे. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि चारों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए.स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में सभी को नज़दीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.मृतकों की पहचान गुरीचक थाना क्षेत्र के ही रहने वाले युवकों के रूप में की गई है. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. अस्पताल परिसर में परिजनों के चीख-पुकार से माहौल गमगीन हो गया.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. प्राथमिक अनुमान के मुताबिक, हादसे की मुख्य वजह तेज़ रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाना है.स्थानीय लोगों ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि इस मार्ग पर यातायात नियंत्रण और निगरानी की व्यवस्था की जाए, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके.