पटना (PATNA) : भोजपुरी सुपरस्टार और लोकप्रिय अभिनेता खेसारी लाल यादव ने चुनावी राजनीति में उतरने को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि वह तभी चुनाव लड़ेंगे जब उनकी पत्नी की अनुमति मिलेगी. 

पत्नी नहीं हुईं राजी, चुनाव लड़ने पर असमंजस
“मेरी पत्नी अभी राजी नहीं हो रही हैं, इसलिए मैं चुनाव नहीं लड़ पा रहा हूं. अगर वह मान जाएंगी तो चुनाव लड़ने के बारे में विचार किया जाएगा. मैं आज भी उन्हीं से बात करने जा रहा हूं. मैं पत्नी की बात सुनता हूं, नहीं तो रावण बन जाऊंगा.”

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अगर पत्नी ने समर्थन दिया, तो वे अगले दो दिनों में नॉमिनेशन दाखिल कर सकते हैं. राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाने की संभावनाओं के बीच खेसारी लाल ने यह ऐलान जरूर कर दिया है कि वे राजद नेता तेजस्वी यादव का प्रचार करेंगे. उन्होंने कहा “मैं तेजस्वी यादव का प्रचार करूंगा और उनके विधानसभा क्षेत्र में जाकर चुनावी अभियान में हिस्सा लूंगा.”

भोजपुरी इंडस्ट्री के एक और चर्चित नाम पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह के बीच चल रहे विवाद पर भी खेसारी लाल ने अपनी बात रखी. उन्होंने कहा “मेरी दुआ है कि दोनों जल्द से जल्द एक हो जाएं और अपना घर-परिवार बसा लें.”