टीएनपी डेस्क (TNP DESK): पटना एयरपोर्ट से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां आज सुबह पटना से दिल्ली जा रही इंडिगो फ्लाइट का एक इंजन उड़ान भरते ही बंद हो गया. मिली जानकारी के अनुसार फ्लाइट में करीब 181 पैसेंजर्स और 8 क्रू मेंबर सवार थे. फिलहाल फ्लाइट को पटना एयरपोर्ट में ही इमरजेंसी लैंडिग कराई गई है. वहीं सभी यात्री सुरक्षित है.

एयरपोर्ट अथॉरिटी ने बताया कि इंडिगो की उड़ान 2433 पटना-दिल्ली, प्रस्थान के 3 मिनट बाद एक इंजन के निष्क्रिय होने की सूचना मिली. विमान 0341 यूटीसी (0911 IST) पर सुरक्षित रूप से उतरा. पायलट के अनुसार किसी और सहायता की आवश्यकता नहीं है. हवाईअड्डे पर सब कुछ सामान्य रहा.

पैसेंजर अनिल सिन्हा ने क्या कहा 

फ्लाइट के पैसेंजर अनिल सिन्हा ने बताया कि विमान के उड़ान भरने के 10 से 15 मिनट बाद एयर होस्टेज ने दौड़ती हुई आई औऱ कहा कि सभी यात्री आगे वाली सीट पकड़ कर झुक जाएं. इंजन से आवाज आ रही थी. इतना सुनते ही सभी फ्लाइट में तनाव की स्थिती बन गई थी. जिसके बाद हमलोगों को कुछ समझ में नहीं आया. फिलहाल विमान के यात्रियों को तत्काल दूसरे विमान से भेजने की तैयारी की जा रही है.