बेगूसराय (BEGUSARAI) : देश में साइबर ठगी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इन मामलों को लेकर पुलिस भी काफी चौकन्ना हो गई है.जहां पुलिस हर मुमकिन प्रयास से इन ठगों को ढूंढ निकालने में है वही पुलिस के ही घर में साइबर ठग बैठकर अपना गिरोह चला रहे है. आश्चर्य की बात तो यह है कि उन्हें इस बात की भनक तक नहीं है. यह मामला बेगूसराय जिले से सामने आया है जहां साइबर क्राइम के एक ठग को मुंबई पुलिस ने बेगूसराय जिले के लाखो थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार साइबर ठग की पहचान खातोपुर हेमरा टोला वार्ड नं 2 के निवासी चन्दन कुमार पासवान के पुत्र आकाश कुमार के रूप में हुई है. वहीं मिली जानकारी के अनुसार साइबर ठगी करने वाले के पिता झारखंड के जामताड़ा जिले में पुलिस के पद पर कार्यरत हैं.
फ्रॉड कॉल के जरिए लाखों रकम की ठगी
इस मामले में बताया गया कि कई महीनों से इस साइबर आरोपी के द्वारा झांसा देकर लोगों को शिकार बनाते रहा. जिसे लेकर हजारों लोगों ने आवेदन भी दिया है. उस आवेदन पर साइबर पुलिस पूरी निष्ठा से साइबर ठग का ठिकाना पता लगा रही थी. जैसे ही पुलिस को इन अपराधियों के ठिकाने का पता चला पुलिस ने इन्हें धर दबोचा. आरोप है कि मुंबई के लोगों को रुपया फ्रॉड कॉल के द्वारा झांसा देकर लाखों रकम की ठगी की है. हालांकि मुंबई पुलिस पत्रकार के कैमरे से बचते हुए कुछ बोलने से परहेज करते दिखे.
बेगूसराय पहुंच कर अपना नेटवर्क को बढा़ने का प्रयास
इस मामले में पुलिस ने बताया कि वही पर साइबर फ्राड मित्र के संलिप्त में रह कर बड़े-बड़े कारनामे को अंजाम देते रहें. इसी कड़ी में यह लोग गृह जिला बेगूसराय पहुंच कर अपना नेटवर्क को बढा़ने में लगे हुए है. फिलहाल मुम्बई और बेगूसराय पुलिस न्यायालय में पेश कर पूरे साक्ष्य के साथ साइबर ठग के करतूतों को प्रस्तुत किया गया.
लोगों को दी चेतावनी
इस मामले में आरोपी ने अपनी समलिप्ता को स्वीकार किया है. फिर मुंबई पुलिस साइबर ठगी आरोपी को मुंबई लेकर चले गए. वहीं ऐसे मामलों से बचने के लिए साइबर पुलिस ने सभी लोगों को सचेत रहने की अपील की और कहा कि आप सभी किसी भी फ्राड फोन के माध्यम से अपना बैंक खाता या एटीएम या किसी भी प्रकार का ओटीपी शेयर न करें. ऐसा करने से आप इन ठगों का शिकार हो सकते हैं.

Recent Comments