सरायकेला (SARAIKELA): सरायकेला जिले के चांडिल अनुमंडल के ईचागढ़ थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात अवैध वसूली को लेकर बड़ा हंगामा हो गया. जानकारी के अनुसार डुमटांड़ मोड़ पर बालू लदे वाहनों को रोककर जबरन वसूली कर रहे JLKM नेता तरुण महतो और उसके समर्थकों ने विरोध करने पर चालक दल के साथ मारपीट शुरू कर दी. स्थिति तब और भी तनावपूर्ण हो गई जब इसकी सूचना मिलने पर ईचागढ़ थाना प्रभारी विक्रमादित्य पांडे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे.

आरोप है कि समर्थकों ने पुलिस टीम पर भी हमला कर दिया, जिससे हालात और बिगड़ गए. बीच बचाव के दौरान आरक्षी नरेश यादव और एक चौकीदार गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.

पुलिस ने घटनास्थल से दो गाड़ियां जब्त की हैं जिनसे JLKM पार्टी के झंडे, बैनर और शराब की बोतलें बरामद हुई हैं. तरुण महतो को हिरासत में ले लिया गया है और पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है. घटना के बाद ईचागढ़ थाना क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है ताकि किसी तरह की अप्रिय स्थिति दोबारा न उत्पन्न हो.

रिपोर्ट : बीरेंद्र मंडल