बक्सर(BUXAR): मां और बच्चे का रिश्ता काफी भावात्मक होता है. एक मां नौ महीने अपने बच्चे को कोख में पालती है. इस दरमिया वे काफी तरह के परेशानियों से गुजरती है. लेकिन बच्चे के जन्म के बाद वही मां उसे झाड़ियों में छोड़ जाती है. ऐसे में ये सवाल उठना लाजमी है की आखिर उस मां की क्या मज़बूरी रही होगी. मानवता को शर्मसार करने वाली ये घटना  बक्सर जिले की हैं. जहां एक नवजात बच्ची झाड़ियों में फेंकी हुई मिली. 

पूरा मामला 

मामला औद्योगिक थाना क्षेत्र के बक्सर कोइलवर का है.जहां झाड़ियों में लावारिस हालत में रोते हुए एक नवजात बच्ची पाई गई. इसकी सूचना जब औद्योगिक थानाध्यक्ष मुकेश कुमार को मिली तो उन्होंने चाइल्ड लाइन बक्सर को खबर करके मौके पर पुलिस टीम को भेजा. जहां से पुलिस ने नवजात बच्ची को जिंदा बरामद कर उसे चाइल्ड लाइन को सुपुर्द कर दिया. वहीं मौके पर पहुंचे चाइल्ड लाइन बक्सर के कर्मचारी सन्तोष कुमार ने बताया कि नवजात बच्ची को स्थानीय थाना ले जाकर जीडी कराने के बाद चाइल्ड वेलफेयर कमिटी के निर्देशानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि यदि कोई परिवार इस बच्ची को गोद लेना चाहता है तो कानूनी प्रक्रिया के तहत बच्ची उसे सौंपी जा सकती है.