कटिहार(KATIHAR): आए दिन हमारे समाज से जमीन विवाद की कई खबरें सामने आती है. जिसमें भाई ने जमीन के लिए अपने भाई की जान ले लेता है. तो वही कभी चाचा और भतीजे में खूनी जंग हो जाती है, लेकिन एक खबर शनिवार के दिन बिहार के कटिहार जिले से सामने आई,जिसमें एक भाई ने नहीं बल्कि एक बेटे ने अपनी मां की दर्दनाक तरीके से हत्या कर दी, और इसके पीछे और कोई वजह नहीं बल्कि जमीन का विवाद ही था.
जमीन की लालच में हैवान बना बेटा
आपको बताएं कि यह पूरी घटना कटिहार जिला के प्राणपुर थाना क्षेत्र का है. जहां एक बेटे ने जमीन के लिए अपनी मां की लोहे की रॉड से मारकर मौत के घाट उतार दिया. जानकारी के मुताबिक बेटा अपनी मां से जबरन जमीन अपने नाम करवाना चाहता था. लेकिन जब मां ने इस बात से इनकार किया, तो बेटे ने यह कदम उठाया, और हमेशा के लिए अपनी मां को मौत की नींद सुला दी.
लोहे की रॉड से मारकर की दर्दनाक हत्या
इस घटना के बाद मृतिका के पति ने अपने बेटे के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज करवाया और उसके बयान पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. वहीं पुलिस ने पिता के फर्द बयान पर त्वरित कार्रवाई कर हत्यारे बेटे को गिरफ्तार कर लिया है.

Recent Comments