भागलपुर (BHAGALPUR) : भागलपुर जिले के नवगछिया अनुमंडल के रंगरा प्रखंड अंतर्गत साधुपुर में स्थित जमींदारी बांध के ध्वस्त होने से कोसी नदी का पानी तेज़ी से निचले इलाकों में फैलने लगा है. बांध टूटते ही साधुपुर, बनिया भवानीपुर और आसपास के कई छोटे गांवों में अफरा-तफरी मच गई है. 

ग्रामीणों के अनुसार, बांध पर पिछले कई दिनों से पानी का दबाव बढ़ रहा था, लेकिन समय रहते उसकी मरम्मत नहीं की गई है. सोमवार सुबह अचानक बांध का बड़ा हिस्सा टूट गया, जिससे पानी का तेज़ बहाव सीधे गांवों की ओर बढ़ गया है. खेत, घर और सड़कें पानी में डूबने लगी हैं. 

नवगछिया शहर पर भी खतरा :
स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर पानी का बहाव इसी रफ्तार से जारी रहा, तो अगले कुछ घंटों में नवगछिया शहर भी बाढ़ की चपेट में आ सकता है. इसके साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग-31 (एनएच-31) पर आवागमन बाधित होने की आशंका है, जिससे स्थानीय और दूरगामी यातायात दोनों प्रभावित होंगे. 

गांवों में लोग अपने-अपने घरों से सामान निकालकर सुरक्षित स्थानों की ओर जा रहे हैं. महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग विशेष रूप से दहशत में हैं, साथ ही मवेशियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाना भी ग्रामीणों के लिए बड़ी चुनौती बन गया है. 

राहत-बचाव कार्य जारी :
स्थानीय प्रशासन ने सीओ, पुलिस टीम और नावों की मदद से राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है. जल संसाधन विभाग के इंजीनियर मौके पर पहुंचकर स्थिति का आकलन कर रहे हैं, लेकिन तेज़ धारा के कारण तुरंत मरम्मत कार्य शुरू करना मुश्किल हो रहा है. 

ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि अगर समय पर बांध की मरम्मत और कमजोर हिस्सों की मजबूती की जाती, तो यह स्थिति टाली जा सकती थी. वहीं प्रशासन का कहना है कि पानी के फैलाव को रोकने और लोगों की जान-माल की सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. 

ऐसे में अगर हालात पर जल्द काबू नहीं पाया गया, तो यह बाढ़ साधुपुर, बनिया भवानीपुर, नवगछिया, एनएच-31 और आसपास के अन्य क्षेत्रों को गंभीर रूप से प्रभावित कर सकती है.