पटना(PATNA):बिहार की सियासत में इन दिनों बयानबाजी का दौर लगातार जारी है.जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने एक बार फिर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनके पूरे परिवार पर तीखा हमला बोला है.ललन सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखा कि पूरा परिवार भ्रष्टाचार में लिप्त है. पिता का भ्रष्टाचार में जेल जाना और आना, जमानत होने पर हाथी पर चढ़कर निकलना.चारा खाने वाला भी अब स्वतंत्रता सेनानी हो गया.

भ्रष्टाचार के मामलों में फंसे लोग आज खुद को समाज का मसीहा बान गये है

ललन सिंह ने लालू परिवार पर तंज कसते हुए कहा कि भ्रष्टाचार के मामलों में फंसे लोग आज खुद को समाज का मसीहा बताने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि जनता सब कुछ जानती और समझती है.

जेडीयू और आरजेडी के बीच जुबानी जंग और तेज

जेडीयू नेता के इस बयान के बाद सियासी हलकों में हलचल तेज हो गई है.माना जा रहा है कि आगामी चुनावी माहौल को देखते हुए जेडीयू और आरजेडी के बीच जुबानी जंग और तेज होगी.फिलहाल आरजेडी की ओर से इस बयान पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.