बेगूसराय(BEGUSARAI):बेगूसराय में शराबबंदी के बीच एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें बार बालाओं के डांस के साथ एक युवक कमर में शराब की बोतल लेकर डांस कर रहा है. वीडियो वायरल होते ही एसपी योगेंद्र कुमार ने पूरे मामले पर संज्ञान लिया है और वीडियो की जांच का आदेश तेघरा डीएसपी को दिया है.
एक युवक कमर में शराब की बोतल बांधकर नशे में झूमते देखा गया
आपको बताये कि फुलवरिया थाना में कार्यरत दरोगा सुधीर सिंह की बेटी की शादी तेघड़ा थाना क्षेत्र के बरौनी गांव में तय हुई हैं. शादी से पहले 3 दिसंबर की रात शगुन तिलक समारोह का आयोजन बरौनी गांव में आयोजित किया गया था. सगुण तिलक समारोह में बार बालाओं का डांस प्रोग्राम भी आयोजित किया गया था. जिसमे बार बालाओं का डांस हो रहा था, जिसमे एक युवक कमर में शराब की बोतल बांधकर नशे में झूमते देखा गया. जिसका विडियो वायरल हो रहा है.
विडियो के वायरल होने पर एसपी योगेंद्र कुमार ने संज्ञान लिया है
इस विडियो के वायरल होने पर एसपी योगेंद्र कुमार ने संज्ञान लिया है. एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि एक विडियो सोशल मीडिया के माध्यम से मिला है. विडियो की जांच के लिए तेघड़ा डीएसपी को दिया गया है. जांच के बाद प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

Recent Comments