कैमूर(KAIMUR): बिहार में शराबबंदी है. यहां शराब पीना, पिलाना और बेचना कानूनन अपराध है. इतना ही नहीं इसके लिए कड़ी सजा का भी प्रावधान है. लेकिन बिहार में आये दिन शराब तस्करी का मामला सामने आता है. इसके लिए नीतीश सरकार और प्रशासन पर लगातार सवाल भी उठते हैं. लेकिन इस सब के बावजूद भी कोई असर नहीं होता है. शराब तस्कर हर बार शराब तस्करी का नया तरीका अपना लेते हैं. नया मामला कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के लहुरबारी नहर का है. जहां शराब तस्करी का नायब तरीका देखने को मिला. इस बार ट्रैक्टर की ट्रॉली के नीचे तहखाना बनाकर यूपी से शराब लायी जा रही थी. इस बात का खुलासा एंटी लिकर टास्क फोर्स ने किया. वहीं शराब सहित ट्रैक्टर चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि करीब 171.9 लीटर शराब जब्त हुई है. वहीं इस सम्बन्ध में गिरफ्तार चालक से भी पूछताछ की जा रही है.
यह भी पढें
Recent Comments