दुमका(DUMKA):जिला के सरैयाहाट थाना क्षेत्र से ऑनर किलिंग का बेहद ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है.दरअसल थाना क्षेत्र के दिग्घी गांव की किशोरी लाखो रहस्यमय तरीके से 27 अक्टूबर को घर से गायब हो गई थी जिसका शव 6 नवंबर को तीनघरा टोला के पास पेड़ से लटका मिला था.आधा शव पेड़ से लटका था जबकि आधा शव जमीन पर पड़ा था। पिता ने थाना में आवेदन देकर बरहेट निवासी दिलखुश पासवान पर बेटी को भगा कर ले जाने का आरोप लगाया था.पुलिस ने हत्या कांड का उद्भेदन करते किशोरी के पिता सहित 3 आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.जबकि किशोरी की गर्दन काटने वाला सनकी प्रेमी कटकी अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है.
गुमशुदगी से शुरू हुई कहानी ऑनर किलिंग पर हुआ समाप्त
पुलिस ने हत्या के इस वारदात का उद्भेदन करते हुए जो कहानी बतायी है, उसे सुन कर किसी के भी रौंगटे खड़े हो जाएंगे.गूमशुदगी से शुरू हुआ यह मामला अंततः ऑनर किलिंग का निकला.दरअसल किशोरी अपने प्रेमी दिलखुश को भुलने और सनकी प्रेमी कटकी से शादी करने के लिए तैयार नहीं थी.बेटी के अड़ियल रुख से नाराज पिता ने अपनी बेटी के पैर पकड़े, प्रेमी कटकी के फुफेरे भाई ने उसकी दोनों हाथों को पकड़ लिया और एक तरफा प्रेमी कटकी ने किशोरी का सिर धड़ से अलग कर दिया.इसके बाद कटकी ने किशोरी के सिर को उसके बाल के सहारे पेड़ से लटका दिया और धड़ को वहीं छोड़ दिया.
लव ट्रैंगल में हुई हत्या
जानकारी के अनुसार लाखो से ककनी गांव का एक युवक कटकी एकतरफा प्यार करता था और उससे शादी का ख्वाब देख रहा था, जबकि लाखो बरहेट गांव के दिलखुश से प्यार करती थी.लाखो के परिजन भी ककनी वाले आशिक कटकी से उसकी शादी कराना चाहते थे, लेकिन लाखो को वह पसंद नहीं था.उसने कटकी से शादी से इंकार कर दिया था.उसके बाद साजिश के तहत लाखो को पास के जंगल बुलाया गया जहां पर कटकी और उसके रिश्तेदार ने उसपर शादी का दबाव बनाया लेकिन वह नहीं मानी। इसके बाद रात में लाखो के पिता और दो अन्य लोगों को जंगल में बुलाया गया और बताया कि वह शादी के लिए तैयार नहीं है.फिर वहीं पर उसकी हत्या की साजिश रची गई.सभी ने मिलकर पहले लाखो के दोनों हाथ पैर को बांधा और फिर बेरहमी से उसकी गर्दन को धारदार हथियार से काट दिया.पुलिस ने इस हत्याकांड में किशोरी के पिता निर्मल हाजरा, एकतरफा प्रेमी कटकी के फुफेरे भाई विभीषण पासवान और उसके गोतिया काजल पासवान (दोनों ग्राम दिग्घी) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है जबकि प्रेमी कटकी फरार बताया जाता है.
किशोरी ने कलाई पर ब्लेड से लिख लिया था दिलखुश का नाम
दिलखुश और लाखो एक दूसरे से बेइंतहा प्यार करते थे.लेकिन इन दोनों का प्यार उसके पिता को पसंद नहीं था.छठ से पहले काजल ने ब्लेड से अपनी कलाई पर दिलखुश का नाम लिख दिया था, यही उसके हत्या की तात्कालिक वजह बनी.उसकी कलाई पर दिलखुश का नाम देखकर उसका पिता तो आक्रोशित हुआ ही, कटकी तो गुस्से में इस कदर आग बबूला हो गया कि उसने लाखो से शादी करने या फिर उसकी हत्या करने का निश्चय कर लिया.जब लाखो उससे शादी करने के लिए तैयार नहीं हुई तो उसने बेरहमी से उसकी हत्या कर दी.इस पूरे घटना का दुखद पहलु यह रहा कि पिता अपनी बेटी के बजाया उसके कतिथ एकतरफा प्रेमी के साथ खड़ा रहा और बेटी की हत्या करने में उसने भी पूरा सहयोग किया.
तकनीकि साक्ष्य व परिजनों के बयान से पिता पर हुआ शक
हंसडीहा सर्कल के इंस्पेक्टर विशुन देव पासवान ने बताया कि तकनीकी साक्ष्य और परिजनों के द्वारा दिए बयान के बाद पुलिस को मृतका के पिता पर शक हुआ.इसके बाद पुलिस ने पूछताछ शुरू की तो किशोरी के पिता ने सब कुछ बता दिया. हत्या में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.अन्य की तलाश जारी है.पुलिस जल्द अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.हत्याकांड के उद्भेदन में सरैयाहाट थाना प्रभारी राजेंद्र यादव, एसआई नक़ीम ईमाम खान, विकेश कुमार मेहरा, जयप्रकाश दास, वीरेंद्र कुमार, नवीन कुमार शुक्ला, रिशु कुमार, आरक्षी महेंद्र यादव एवं उमाशंकर कुमार शामिल थे.
रिपोर्ट:पंचम झा

Recent Comments