नालंदा(NALANDA): नालंदा में प्रेम प्रसंग मामले में एक युवक की जमकर पिटाई कर दी गयी. दरअसल प्रेमिका की शादी किसी और युवक से हो रही थी. इसी बीच प्रेमी स्टेज पर चढ़ गया और उसने दुल्हन बनी प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर दिया. इस पर लड़की के घर वालों ने उसे पकड़ लिया और  जमकर पिटाई कर दी. युवक का सिर फट गया और पूरा चेहरा सूज गया है. जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है. 

 पूरा मामला हरनौत थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव की है. युवक का नाम मुकेश कुमार है. मुकेश ने बताया कि पिछले एक साल से वह लड़की से बेपनाह प्यार करता था. लेकिन जब इस बात की जानकारी लड़की के घरवालों को हुई तो उन्होंने उसकी शादी दूसरे जगह तय कर दी. मंगलवार को बारात आयी. स्टेज पर वरमाला का कार्यक्रम चल रह था. इसी बीच प्रेमी युवक वहां पहुंचा और सबके सामने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर दिया. 

यह भी पढें: 

दिल्ली एम्स में भर्ती हैं लालू यादव, पार्टी कार्यकर्ता अच्छे स्वास्थ्य के लिए करा रहे हवन 

पूरा मामला

मुकेश ने बताया कि गांव की ही लड़की से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों ने एक-दूसरे के साथ जीने मरने की कसम खाई. इसके बावजूद लड़की के परिजनों ने उसकी प्रेमिका की जबरन दूसरी जगह शादी करा दी. उसकी प्रेमिका ने उससे कहा था कि जब उसकी शादी होने लगेगी तो वह जयमाला के वक्त आकर उसकी मांग में सिंदूर भर देगा.  जैसे ही युवक ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भरा लड़की के घरवालों ने जमकर उसकी धुनाई कर दी. जख्मी हालत में फिलहाल युवक का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. यहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. हरनौत थानाध्यक्ष देवानंद शर्मा ने बताया युवक को बुरी तरह से पीटा गया है. दोनों तरफ से आवेदन मिला है. पुलिस जांच में जुट गई है.