कैमूर (KAIMUR): 29 जनवरी यानि बुधवार को मौनी अमास्या है. जिसको लेकर महाकुंभ में लोगों की भारी भीड़ जुटने की संभावना है. जिसको देखते हुए कैमूर एसपी ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ में सभी भारी वाहनों को कैमूर बॉर्डर पर रोकने का निर्देश दिया है. जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के चंदौली एसपी ने कैमूर एसपी हरिमोहन शुक्ला से बातचीत की है. जिसके बाद यह निर्णय लिया गया है.
प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी
कैमूर एसपी हरिमोहन शुक्ला के निर्देश पर अनुमंडल डीएसपी प्रदीप कुमार व दुर्गावती थानाध्यक्ष गिरीश कुमार अपने पुलिस बल के साथ खजुरा बॉर्डर पर पहुंचे. जहां बड़ी गाड़ियों को सड़क के किनारे खड़ा करने का चालकों को निर्देश देने लगे. अनुमंडल डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि प्रयागराज महाकुंभ में 29 जनवरी के दिन मौनी अमावस्या है, जिसको लेकर काफी भीड़ होने को लेकर उत्तर प्रदेश प्रशासन के द्वारा चंदौली बॉर्डर पर बड़ी गाड़ियों को वर्जित किया गया है.
कैमूर बॉर्डर पर रोके जा रहे बड़े वाहन
वहीं सड़के खाली रहे जिसको देखते हुए कैमूर पुलिस जिला प्रशासन के द्वारा सभी बड़ी वाहनों को सही तरीके से सड़क किनारे पार्किंग कराया जा रहा है. सभी बड़ी वाहनों को कंटिन्यू रोक कर रखा नहीं जाएगा, होल्ड कर करके गाड़ियों को यूपी की ओर छोड़ा जाएगा.
Recent Comments