मुजफ्फरपुर(MUZAFFARPUR): कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे कानूनी पचड़े में फंसते नजर आ रहे हैं. दरअसल, महाकुंभ पर मल्लिकार्जुन खड़गे की टिप्पणी विवादों में घिर गई है. मुजफ्फरपुर में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के खिलाफ सीजेएम कोर्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है. मुजफ्फरपुर के वकील सुधीर कुमार ओझा ने सीजेएम कोर्ट में परिवाद दायर किया है. मुज़फ़्फ़रपुर के अधिवक्ता ने मुज़फ़्फ़रपुर के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के अदालत में भारतीय न्याय संहिता की धारा 302 ,352 और 298 के तहत मल्लिकार्जुन खड़गे के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है. अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने अपने आवेदन में कहा है कि कॉंग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपनी तुच्छ राजनीतिक लाभ के लिये हिन्दू धर्म की आस्था से खिलवाड़ किया है.

बता दें, मध्य प्रदेश में आयोजित एक रैली के दौरान मल्लिकार्जुन खड़गे ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि कुंभ में स्नान करने से गरीबी और बेरोजगारी जैसी समस्याएं हल नहीं होंगी. यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से फैला और राजनीतिक और धार्मिक हलकों में चर्चा का विषय बन गया.