पटना(PATNA): आज 5 जुलाई के दिन पटना स्थित संजय गांधी जैविक उद्यान के स्थापना दिवस के मौके पर वन पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव पहुंच. और सबसे पहले दीप प्रज्वलित कर सभा की शुरुआत की. इस मौके पर जू के निदेशक के साथ कई पदाधिकारी मौजूद रहे. स्थापना दिवस समारोह के मौके पर मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा कि आज पर्यावरण को बचाना बहुत आवश्यक है.
संजय गांधी जैविक उद्यान का स्थापना दिवस आज
वहीं आगे तेजप्रताप ने कहा कि पेड़ लगाना बहुत जरूरी है, यदि हम पर्यावरण को नहीं बचाएंगे, पेड़ काटेंगे तो, इंसान का धरती पर जीना मुश्किल हो जायेगा. उन्होंने साफ कहा कि आज कई जगहों पर ज्यादा बारिश होती है तो कहीं सुखा पड़ जाता हैं. जंगल काट दिए जाते हैं, जिसकी वजह से पर्यावरण में असंतुलन बढ़ गया है. इसलिए सभी लोगों को पेड़ लगाना चाहिए.

Recent Comments