भागलपुर(BHAGALPUR):स्कूलों में अक्सर आप लोगों ने बच्चों को कुर्सी और बेंच या अपनी पसंदीदा सीट पर बैठने के लिए लड़ते देखा होगा.जिसमें छोटे क्लास के बच्चे आगे बेंच पर बैठने को लेकर एक दूसरे से उलझते रहते हैं. इस बीच इन लोगों के बीच मारपीट भी हो जाती है. लेकिन यह बचपना है और बचपन में लोग कुछ भी कर जाते हैं, ये बचपन की खट्टी मीठी यादें होती हैं लेकिन जब कोई बड़ा नेता या विधायक किसी कुर्सी को लेकर गाली गलौज और मारपीट पर उतारु हो जाये, तो आप इसे क्या कहेंगे.एक ऐसा ही मामला बिहार के भागलपुर जिले से सामने आया है. जहां गणतंत्र दिवस के मौके पर नीतीश कुमार के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल कुर्सी के लिए बदतमीजी पर उतर आएं.

पढ़ें पूरा मामला

दरअसल नवगछिया अनुमंडल के कचहरी मैदान में गणतंत्र दिवस के मौके पर झंडोत्तोलन का कार्याक्रम आयोजित किया गया था.जहां कुर्सी पर बैठने को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बड़बोले विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल ने बवाल खड़ा कर दिया, और उन्होंने कार्यकर्ताओं और आम लोगों के साथ गाली गलौज और अमर्यादित भाषा का प्रयोग भी किया.आपको बताये कि नवगछिया अनुमंडल के मैदान में  झंडोत्तोलन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रण पर जेडीयू विधायक गोपाल मंडल पहुंचे थे, विधायक के पहुंचने के बाद वो अपने बैठने के लिए कुर्सी ढूंढने लगे, लेकिन उन्हें खाली कुर्सी नहीं दिखी, जिसके बाद विधायक नाराज हो गए. नाराज जेडीयू विधायक गोपाल मंडल ने जिसके बाद बवाल करना शुरू कर दिया और दूसरे की कुर्सी खींचने लगे.

गाली गलौज पर उतरे  गोपाल मंडल

 वहीं नाराज जेडीयू विधायक गोपाल मंडल को अधिकारियों ने भी समझाने और शांत करने की कोशिश की, लेकिन विधायक ने उनके साथ भी गाली गलौज और अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया. जिसके बाद अनुमंडल कार्यालय में कार्यपालक पदाधिकारी सुधीर कुमार, एसडीपीओ ओम प्रकाश को बीच बचाव कर के मामला शांत करना पड़ा. जिसके बाद भागलपुर जिला के गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के नाराज जेडीयू विधायक गोपाल मंडल ने पीछे की ओर से कुर्सी और सोफा मंगवा कर मंच के बाहर बैठे और अपने परिवार के लोगों को भी बैठाया.विधायक गोपाल मंडल का ये कोई नया मामला नहीं है इसके पूर्व भी विधायक गोपाल मंडल कुर्सी पर बैठने को लेकर बवाल कर चुके है, इसके पूर्व वर्ष 2023 में भी गणतंत्र दिवस के मौके पर नवगछिया पुलिस लाइन में सोफे पर बैठने को लेकर पूर्व सांसद अनिल यादव के साथ झड़प कर चुके है.