मोकामा(MOKAMA):बिहार में ट्रेन से शराब की तस्करी के बाद अब गांजा की तस्करी भी खूब हो रही है.हाथीदह रेल पुलिस ने एक तस्कर को दबोच कर इसका पर्दाफाश किया है.रेल थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि हमलोग स्टेशन पर गश्ती कर रहे थे, तभी साउथ बिहार ट्रेन से एक व्यक्ति ट्रॉली और पिट्ठू बैग लेकर उतरा और प्लेटफार्म नंबर दो से फूट ओवर ब्रिज होकर एक नंबर पर आया, उसकी गतिविधि संदिग्ध लगी, पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, तभी वो बैग छोड़कर भागने लगा, पुलिस ने उसे खदेड़कर गिरफ्तार कर लिया और थाने ले आई.
टाटा से बिहार ले जायी जा रही थी गांजा की खेप
पुलिस ने बैग भी जब्त कर लिया है.ज़ब उसे खोलने बोला गया तो उसने पहले आनाकानी की लेकिन डांट फटकार के बाद बैग खोला तो उसमें 20 किलोग्राम से अधिक गांजा बरामद हुआ जिसका अनुमानित बाजार मूल्य 5 लाख से आसपास है, उसने बताया कि वो बेतिया का निवासी है और टाटानगर से गांजा लेकर आ रहा था.
Recent Comments