TNP DESK- बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र सोमवार, 22 जुलाई से शुरू हो रहा है, जो 25 जुलाई तक चलेगा. सत्र के पहले दिन राज्य सरकार द्वारा चालू वित्त वर्ष के लिए अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा. साथ ही, राज्यपाल द्वारा स्वीकृत अध्यादेशों और विभिन्न समितियों की रिपोर्टें सदन के पटल पर रखी जाएंगी.

विधानसभा सचिवालय द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार, 22 और 23 जुलाई को राजकीय विधेयक पेश किए जाएंगे और विभिन्न राजकीय कार्य संपन्न होंगे. 24 जुलाई को अनुपूरक बजट पर चर्चा और मतदान के बाद विनियोग विधेयक पेश किया जाएगा. अंतिम दिन यानी 25 जुलाई को गैर सरकारी संकल्पों पर चर्चा होगी.

विपक्ष इन मुद्दों पर उठाएगा सवाल 

इस बार सत्र के हंगामेदार होने की संभावना जताई जा रही है. विपक्ष ने बिहार में बढ़ते अपराध, बेरोजगारी और कानून-व्यवस्था जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है. वहीं, सरकार भी विपक्ष के आरोपों का जवाब तथ्यों के साथ देने की तैयारी में जुटी हुई है. आगामी विधानसभा चुनाव से पहले यह सत्र राजनीतिक दृष्टिकोण से भी काफी अहम माना जा रहा है.