मोतिहारी(MOTIHARI):मोतिहारी में नगर निगम की जमीन पर अतिक्रमण हटाने को लेकर जमकर बवाल हंगामा हुआ है.आपको बताये कि पटना हाईकोर्ट के आदेश पर जिला प्रशासन ने अतिक्रमण हटवाया.जहां इसको लेकर इलाके में अफरा-तफरी मच गई.प्रशासन की ओर से तीस दुकानों पर बुलडोजर चलाया गया.अतिक्रमण हटाने को लेकर पुलिस और अतिक्रमण कारियों में जमकर झड़प और बहस हुई. फिर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर लोगो को हटाया.वहीं इस दौरान एक दुकानदार बेहोश हो गया, जिसे आनन-फानन में अस्पताल भेजा गया.
दूसरे जगह अलोर्ट होने के बाद भी दुकानदार नहीं हटा रहे थे दुकान
आपको बताये कि पिछले एक साल से जिला प्रसाशन अतिक्रमणकारियों से दुकान हटाने का प्रयास रही थी,साथ ही दूसरे जगह अलोर्ट भी कर दिया गया था,लेकिन दुकानदार दुकान नहीं हटा रहे थे.जिसको देखते हुए मोतिहारी शहर के नगर निगम के सट्टे मोतीझील के बगल में 30 दुकानों को हटवाया गया.अतिक्रमणकारियों की कार्यशैली से आजिज होकर जिला प्रसाशन की टीम सैकड़ो पुलिसकर्मियों ,बुलडोजर व अधिकारियों की फौज के साथ जमीन को खाली करवाने के लिए पहुंची लेकिन अतिक्रमणकारियों ने जब पुलिस की बात नहीं मानी तो पुलिस ने ये कार्रवाई की.
पढ़ें मामले पर नगर आयुक्त ने क्या कहा
वहीं इस संबंध में पूछे जाने पर नगर आयुक्त सुमन सौरभ यादव ने कहा कि माननीय उच्च न्यायालय के आदेशानुसार इस कार्यवाही को किया गया है.मोतीझील किनारे लगभग तीस दुकानदारों ने अवैध रूप से कब्जा किया था और बार बार आग्रह के बावजूद वे लोग अतिक्रमण को नहीं हटा रहे थे, जिससे विकास कार्य बाधित हो रहा था जबकि इन दुकानदारों को दूसरी जगह जमीन भी अलोर्ट कर दी गई है फिर भी ये लोग अतिक्रमण नहीं हटा रहे थे जिसके बाद ये कार्रवाई की गई है.
Recent Comments