पटना (PATNA) : बिहार की सियासत में एक बार फिर हलचल मच गई है. विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन के भीतर सब कुछ ठीक नहीं दिख रहा है. एक ओर राजद और कांग्रेस के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर अब भी खींचातानी जारी है, वहीं दूसरी ओर विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख मुकेश सहनी ने भी महागठबंधन की स्थिति पर बड़ा बयान देकर राजनीति में नई सरगर्मी ला दी है.

दिल्ली रवाना होने से पहले पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए मुकेश सहनी ने कहा, “महागठबंधन थोड़ा सा बीमार हो गया है. दिल्ली में ही सारे डॉक्टर हैं, वहीं बेहतर उपचार होगा. सभी लोग स्वस्थ होकर वापस लौटेंगे.” उन्होंने आगे कहा, “महागठबंधन को स्वस्थ करने के लिए सही डॉक्टर दिल्ली में हैं, और मैं उसी के पास इलाज कराने जा रहा हूं.”

सहनी के इस बयान ने बिहार की राजनीति में नई अटकलों को जन्म दे दिया है. माना जा रहा है कि वे दिल्ली में महागठबंधन के शीर्ष नेताओं से मुलाकात कर स्थिति को संभालने की कोशिश करेंगे. उनके इस बयान को महागठबंधन के भीतर बढ़ती असहमति का संकेत माना जा रहा है.