मुजफ्फरपुर(MUJAFFARPUR):मुजफ्फरपुर पुलिस ने जाली नोट का धंधा करनेवाले अंतरजिला गिरोह  का खुलासा किया है. वहीं इस मामले में नकली नोटों के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए सभी आरोपी  वैशाली और मुजफ्फरपुर के रहने वाले हैं.जानकारी के मुताबिक पकड़े गये शातिर मौके का फायदा उठाकर नकली नोटों की खेप चलाने की फिराक में थे.

चैकिंग अभियान के दौरान पकड़ाये आरोपी

आपको बताये कि फकुली चेक पोस्ट के पास सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इसी क्रम में फकुली ओपी के पुलिस को खास मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग नकली नोट लेकर जाने वाले हैं.सूचना पर तत्काल थानेदार ललन कुमार ने सीनरी अधिकारियों को अवगत कराते हुए डीएसपी पश्चिम के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर चैकिंग अभियान शुरू किया गया. इसी दौरान फकुली चेक पोस्ट पर कुछ व्यक्ति पुलिस की चैकिंग को देखते हुए भागने का प्रयास करने लगे. जब पुलिस ने उन लोगों के वाहन को रोककर तलाशी ली, उनके कब्जे से 50 और 100 रुपये के चार बंडल की जाली नोट बरामद हुए.

आरोपियों का तार नेपाल से जुड़ा हुआ है

 वहीं पकड़े गए शातिरों की पहचान वैशाली जिले के गोरौल निवासी मो. हसमत अली, मो. रिजवान, वैशाली प्रसिद्धनगर के मनोज कुमार, मुजफ्फरपुर कुंढ़नी के नंदकिशोर पासवान के रूप में हुई है.पुलिस ने उनके पास से 2150 रुपए की जाली नोट, चार एंड्राइड फोन, दो बाइक एवं दो एटीएम कार्ड बरामद किया है. आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह मुजफ्फरपुर वैशाली समेत अलग-अलग शहरों में जाकर दुकानों पर असली नोट के रूप में खरीदारी करते हैं. इसके अलावा इन लोगों के द्वारा ऊपर में असली नोट रख कर बीच में नकली नोटों का गद्दी रख दिया जाता था, ताकि लोगों को शक ना हो कि यह नकली नोट है. डीएसपी पश्चिमी अभिषेक आनंद ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों का तार नेपाल से जुड़ा हुआ है.जाली नोट के सिंडिकेट को ध्वस्त करने के लिए पुलिस ने विशेष प्लान तैयार किया है.