मुजफ्फरपुर(MUJFFARPUR):बिहार के मुजफ्फरपुर से लूट की बड़ी खबर सामने आई है. जहां अहियापुर में निजी माइक्रो फाइनेंस ऑफिस से 38 लाख की लूट की गई है. जहां दो की संख्या में आए अपराधियों ने कर्मचारियों को बंधक बना देर रात घटना को दिया अंजाम दिया है. वहीं लूटेरे ऑफिस का डीविआर भी ले गए.
दो अज्ञात अपराधियों ने सभी कर्मियों को बंधक बनाकर दिया घटना को अंजाम
वहीं इस घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची,और मामले की जांच में जुट गई.एएसपी अवधेश सरोज दीक्षित ने बताया कि अहियापुर थाना क्षेत्र से यह सूचना मिली थी कि भारत फाइनेंस कंपनी के ऑफिस से देर रात करीब साढ़े बारह बजे दो अज्ञात अपराधियों ने सभी कर्मियों को बंधक बना लिया और लगभग 38 लाख रुपए लूट लिए.
एएससी ने मामला बताया संदेहास्पद
एएससी ने बताया कि मामला संदेहास्पद लग रहा है.इनका सिसिटिवी दो दिनों से बंद है .इनके कार्यालय में इतनी बड़ी राशि रखने की अनुमति नहीं है. देर रात कार्यालय के सभी गेट का खुला रहना भी संदेह पैदा करता है.पुरे मामले में फाइनेंस ऑफिस के कुछ कर्मियों को डिटेन किया गया है.

Recent Comments