मुजफ्फरपुर(MUJAFFARPUR): बिहार के मुजफ्फरपुर में बुधवार को पुलिस ने जिला के कुख्यात स्मैक तस्कर मनोज साह की गिरफ्तारी की थी. पूछताछ के दौरान मनोज ने अपने अन्य साथियों की जानकारी दी थी.मनोज के बताए जगह पर पुलिस छापेमारी करने गई, तो इस दौरान मनोज साह  पुलिस पदाधिकारी का पिस्टल लेकर भागने लगा, जिसके बाद  पुलिस द्वारा भी  फायरिंग की  गई. क्रॉस फायरिंग में  मनोज शाह के पैर में  दो गोली लगी है जिसे एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है.

पुलिस ने मनोज साह के पैरों में मारी दो गोली

सिटी एसपी विश्वजीत दयाल ने बताया कि रात कि हमलोग शहर के सबसे बड़े और मुख्य स्मैक तस्कर मनोज साह को गिरफ्तार किया था. मनोज से पूछताछ के आधार पर अशोक साह नाम के अपराधी के घर छापेमारी किये और अशोक को गिरफ्तार किया. अशोक के घर से काफी मात्रा में मादक पदार्थ और सोने चांदी के जेवरात मिले हैं. वापसी के क्रम में मनोज साह हमारे एक अधिकारी का पिस्टल झपटकर भागने लगा.दोनों तरफ से क्रॉस फायरिंग में मनोज के पैर में दो गोली लगी है.

पढ़ें मामले पर सिटी एसपी ने क्या कहा

सिटी एसपी विश्वजीत दयाल ने जानकारी देते हुए कहा कि मनोज साह एक अपराधी है, जो मुजफ्फरपुर जिले में गांजा स्मैक का मुख्य तस्कर यही था.जिसकी गिरफ्तारी रात में हुई थी और इसके बयान के आधार पर दूसरे तस्कर अशोक शाह के घर पर भी पुलिस छापेमारी कर थाना लौट रही थी, इसी दरम्यान मनोज साह हमारे पदाधिकारी का पिस्टल निकाल कर भागने लगा उसी क्रम में यह घटना हुई.